mujhe dekho hasarat kee tasaveer hoon main

Title:mujhe dekho hasarat kee tasaveer hoon main Movie:Baaz Singer:Talat Mehmood Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


मुझे देखो हसरत की तसवीर हूँ मैं
जो बन बन के बिगड़ी वो तक़दीर हूँ मैं

गिरा जो ज़मीं पर मैं हूँ इक वो आँसू
मिली ख़ाक़ में ऐसी तदबीर हूँ मैं

नहाया हुआ हूँ खुद अपने लहू में
मगर फिर भी बेरंग तसवीर हूँ मैं

चला मैं तो अहल-ए-वतन खुश रहो तुम
रहो खुश रहो तुम
न बैठा निशाने पे वो तीर हूँ मैं