-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe kahate hain kalloo kavvaal
Title:mujhe kahate hain kalloo kavvaal Movie:Dulha Dulhan Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Gulshan Bawra
मुझे कहते हैं
मुझे कहते हैं कल्लू कव्वाल कल्लू कव्वाल
कि तेरा मेरा तेरा मेरा साथ रहेगा
मैं हूँ ठुमरी तो तू है ख़याल
तेरा मेरा तेरा मेरा साथ रहेगा
हो मुझे कहते हैं ...
राजा मैं गीतों का तू सुर की रानी
तू सुर की रानी
गा के सुनाएं हम अपनी कहानी
अपनी कहानी
तू मेरे गीतों की है ज़िंदगानी
तेरे गीतों में
तेरे गीतों में है वो कमाल ओ कल्लू कव्वाल
तेरा मेरा ...
सूरत से पहचाने मुझको ज़माना
मुझको ज़माना
आवारा छलिया अनाड़ी दीवाना
अनाड़ी दीवाना
कैसा हूँ दिल का किसी ने न जाना
नहीं दुनिया में
नहीं दुनिया में तेरी मिसाल ओ कल्लू कव्वाल
तेरा मेरा ...