-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mujhe madhur lagataa hai unase apanaa pyaar chhupaanaa Movie:Chal Chal Re Naujawan Singer:Ashok Kumar, Naseem Bano Music:Ghulam Haider Lyricist:Pradeep
अ : हो
न : हो
( मुझे मधुर लगता है उनसे
अ : अपना
प्यार छुपाना
हाँ प्यार छुपाना ) -२
भीतर-भीतर हाँ कहूँ मैं
न : ओ
अ : भीतर-भीतर हाँ कहूँ मैं
न : बाहर बोलूँ ना-ना
दो : मुझे मधुर लगता है उनसे
अपना प्यार छुपाना
हाँ प्यार छुपाना
न : ( कितनी प्यारी थी
अ : कितनी थी बोली
न : उनकी मेरी वो
अ : आँख-मिचोली ) -२
न : ( मन के अन्दर मैं कहती थी
अ : आजा
न : आजा हो मोरे राजा ) -२
आजा हो मोरे राजा आजा
अ : आँखों से कहती थी ना आना ना आना
न : मैं तो करती थी बहाना
दो : मुझे मधुर लगता है उनसे
अपना प्यार छुपाना
हाँ प्यार छुपाना
न : इक इशारे में जो छलके
प्रेम नहीं है वो गहरा
अ : उन आँखों की क़ीमत ही क्या
जिनपे नहीं शरम का पहरा -२
न : ओ
मेरी दुनिया अलग है सभी से रे
मेरी दुनिया अलग है सभी से
हां हाँ हाँ मेरी अदा निराली
हां हाँ
अ : ओ हो हो मेरी अदा निराली
न : मैं तो छुप-छुप के प्यार करूँ
हाँ हाँ प्यार करूँ
हो मेरी प्रीत है
हाँ मेरी प्रीत है
प्रीत है
अ : घूँघट वाली
हाँ हाँ घूँघट वाली
दो : आ हा हा हा हा आ
प्रीत है घूँघट वाली
घूँघट वाली
प्रीत है घूँघट वाली
अ : आ हा हा हा हा
न : आ हा हा हा हा
अ : ओ हो हो हो हो
अ : आ हा हा हा हा
अ : आ हा हा हा हा
दो : आ हा हा हा हा