-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe mat roko mujhe gaane do
Title:mujhe mat roko mujhe gaane do Movie:Sargam Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
( मुझे मत रोको ) -२ मुझे गाने दो
मैं ज़िन्दा हूँ ये क्या कम है
जब तक इन हाथों में दम है
( डफ़ली वाले को ) -२ डफ़ली बजाने दो
मुझे मत रोको ...
ना सोना ना चाँदी ना घोड़े ना हाथी
मेरे गीत मेरे साथी मैं दूल्हा ये बाराती
( मुझे गीतों की डोली ) -२ सजाने दो
मुझे मत रोको ...
मैं भी हूँ मुश्क़िल में तू भी है मुश्क़िल में
मेरा ग़म है तेरे दिल में तेरा ग़म है मेरे दिल में
इस दिल को ज़रा इस पागल को बहलाने दो
मुझे मत रोको ...
जो होता है हो जाने दो
मुझे मत रोको ...