-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe mil gayaa bahaanaa teree deed kaa
Title:mujhe mil gayaa bahaanaa teree deed kaa Movie:Barsaat Ki Raat/ The Rainy Nights/ Saathi Singer:Lata Mangeshkar Music:Roshan Lyricist:Sahir Ludhianvi
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी लेके आया चाँद, ईद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का - २
ज़ुल्फ़ मचलके खुल खुल जाये
चाल में मस्ती घुल घुल जाये, घुल घुल जाये
ऐसी खुशी आज मिली आज मिली ऐसी खुशी
आँखों मैं नाम नहीं, नींद का
मुझे मिल गया बहाना ...
जागती आँखें बुनती हैं सपने
तुझको बिठाके पहलू में अपने, पहलू में अपने
दिल की लगी ऐसी बड़ी ऐसी बड़ी दिल की लगी
आँखों मैं नाम नहीं नींद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी लेके आया चाँद ईद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का