mujhe neend na aae, chain na aae

Title:mujhe neend na aae, chain na aae Movie:Dil Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


उ: मुझे नींद न आए, मुझे चैन न आए
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए
न जाने कहाँ दिल खो गया
न जाने कहाँ दिल खो गया
अ: मुझे नींद न आए, मुझे चैन न आए
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए
न जाने कहाँ दिल खो गया
न जाने कहाँ दिल खो गया

अ: हालत क्या है कैसे तुझे बताऊँ मैं
करवट बदल-बदल के रात बिताऊँ मैं
उ: (पूछो ज़रा पूछो क्या हाल है
हाल मेरा बेहाल है) - २
कोई समझ न पाए क्या रोग सताए
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए
न जाने कहाँ ...

उ: जान से भी प्यारा मुझको मेरा दिल है
उसके बिना एक पल भी जीना मुश्किल है
अ: (तौबा मेरी तौबा क्या दर्द है
दर्द बड़ा बे-दर्द है) - २
कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाए
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए
न जाने कहाँ ...