-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:mujhe rang de Movie:Thakshak Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:A R Rahman Lyricist:Sukhwinder Singh
मुझे रंग दे रंग दे हाँ रंग दे आ रंग दे
हाँ अपनी प्रीत विच रंग दे
मैंनूँ अपनी प्रीत विच रंग दे
आ अपनी प्रीत विच रंग दे
मुझे रंग दे रंग दे मुझे रंग दे रंग दे मुझे रंग दे
मुझे रंग दे मुझे रंग दे मुझे रंग दे रंग दे मुझे रंग दे
हाँ रंग दे हाँ रंग दे हाँ अपनी प्रीत विच रंग दे
मैं बन के सवेरा जाग उठी मैं जाग उठी
मैं बन के सवेरा जाग उठी मैं जाग उठी जी जाग उठी
मैं बन के मोरनी नाच उठी मैं नाच उठी चन्ना नाच उठी
तेरे नैना तेरे नैना मेरे नैनों में रंग दे
आ रंग दे हाँ रंग दे मैंनुँ अपनी प्रीत विच रंग दे
तेरे सपनों के आँगन में छम-छम चलूँ
मैं चलूँ मैं चलूँ तेरे संग-संग चलूँ
आजा आजा वे आजा तू बन के हवा
तेरे सदके जावाँ तेरे वारे जावाँ
आ रंग दे हाँ रंग दे आ अपनी प्रीत विच रंग दे
मैं भी तन्हा हूँ तू भी है तन्हा कहीं
मैं अधूरी यहाँ तू अधूरा कहीं
एक आहट सी होती है मुझ को यहाँ
तू कहाँ है कहाँ है कहाँ है कहाँ
मुझे ले चल तू ले चल तू ले चल वहाँ
जहाँ तक आसमाँ आसमाँ आसमाँ
हो मोहब्बत की दुनिया नशेमन जहाँ
मुझे ले चल तू ले चल तू ले चल वहाँ
तू ले चल वहाँ तू ले चल वहाँ तू ले चल वहाँ