mujhe sach sach bataa do

Title:mujhe sach sach bataa do Movie:Bawre Nain Singer:Mukesh, Rajkumari Music:Roshan Lyricist:Kedar Sharma

English Text
देवलिपि


मुझे सच सच बता दो
-क्या
कि कब दिल में समाये थे
वो पहली बार मुझको
देख कर जब मुस्कुराये थे

तुम्हें कुछ याद होगा
-क्या
बहुत घबरा रहे थे तुम
तुम्हें भी याद होगा
किस क़दर शरमा रहे थे तुम
तुम्हें किसने बताया
-क्या
मुहब्बत किसको कहते हैं
जो आँखों में बसे हैं
जो हमेशा दिल में रहते हैं

तुम्हें किसने सज़ा दी
-क्या
कि रातों को गिनो तारे
वो ज़ालिम जिसके मीठे बोल
लगते हैं बड़े प्यारे
तुम्हें किसने कहा है
-क्या
मेरे सपनओं में आने को
तेरे सपनों में आते
हैं तेरी क़िस्मत जगाने को
तेरी क़िस्मत जगाने को ...