-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe teree nazar ne aashiq banaayaa sanam
Title:mujhe teree nazar ne aashiq banaayaa sanam Movie:Waah Tera Kya Kehna Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की कसम
चाहें दिन हो चाहें रातें
करता हूँ बस तेरी बातें जान-ए-जां
मुझे तेरी नज़र ने ...
प्यार के वादे सभी जो मैं तोड़ दूँ
क्या करोगी तुम अगर दामन छोड़ दूँ
यार मेरे खुदकुशी मैं कर जाऊँगी
बेवफ़ाई ना सहूँगी मर जाऊँगी
बेवफ़ा मैं नहीं
तुझको मुझपे है भरोसा
कैसे दूँगा तुझको धोखा ना रे ना
चल रही हर साँस पे तेरा नाम है
प्यार करना बस तुझे मेरा काम है
देख तेरी चाहतों में क्या हो गया
मैं तेरे ख्वाबों ख्यालों में खो गया
हमनशीं ज़िंदगी तेरी बाहों में गुज़ारूँ
तुझको धड़कन में उतारूँ हाँ रे हाँ
मुझे तेरी नज़र ने ...