-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe tum mil gae hamadam sahaaraa ho to aisaa ho
Title:mujhe tum mil gae hamadam sahaaraa ho to aisaa ho Movie:Love In Tokyo Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
मुझे तुम मिल गए हमदम सहारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखूँ उधर तुम हो नज़ारा हो तो ऐसा हो
मुझे तुम मिल गए ...
किसी का चाँद सा चेहरा नज़र से चूम लेती हूँ -२
ख़ुशी की इन्तहाँ ये है नशे में झूम लेती हूँ -२
हुई तक़दीर भी रोशन सितारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखूँ उधर ...
उधर दिल है इधर जाँ है अजब मुश्किल का सामाँ है -२
लबों पर मुस्कराहट है मगर साँसों में तूफ़ाँ है -२
ये मैं जानूँ या तुम जानो इशारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखूँ उधर ...