-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mujhe tumase muhabbat hai
Title:mujhe tumase muhabbat hai Movie:Do Sitare Singer:Suraiyya Music:Anil Biswas Lyricist:Rajinder Krishan
मुझे तुम से मुहब्बत है - २
मगर अब तक कहाँ थे तुम, मुझे तुम से शिकायत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...
मुहब्बत जिस क़दर होती है लहरों को किनारे से
मुसाफ़िर को अंधेरी रात में रोशन सितारे से
मुहब्बत की क़सम तुम से मुझे इतनी मुहब्बत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...
मेरे होंठों के सपनों में तुम्हारा नाम आता था
तुम्हारे नाम से दिल को बड़ा आराम आता था
वही हो तुम, मुझे तुम से मुहब्बत थी, मुहब्बत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...