-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
mukh se na boloon ankhiyaan na kholoon
Title:mukh se na boloon ankhiyaan na kholoon Movie:Jaliyaanwaalaa Baagh Ki Jyoti Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:Anil Biswas Lyricist:Uddhav Kumar
ल: मुख से न बोलूँ अँखियाँ न खोलूँ
मुख से न बोलूँ
मोहे जो सताओ बलमा, मोहे जो सताओ
मैं तो गारी दूँगी !
लपट-झपट मोरी घुँघराली लट से
उलझ न नटखट पलट-पलटके
देख न मोहे तोरे मन में कपट है
चल हट चल हट पास ना आ
मैं तो गारी दूँगी!
मुख से न बोलूँ ...
त: (दिल तो हमारा तेरे नैनों का मारा
तुझ बिन होगा कैसे गुज़ारा ) -२
ल: जिया न जलाओ बलमा, जिया न जलाओ