mukhadaa chaand kaa tukadaa

Title:mukhadaa chaand kaa tukadaa Movie:Qudrat Kaa Qaanoon Singer:Alka Yagnik Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Farooq Qaisar

English Text
देवलिपि


मुखड़ा चाँद का टुकड़ा मेरे नैन शराब के प्याले
जब जहां देखें मुझे मर मर जाएं मर जाएं दिलवाले
मुखड़ा चाँद का टुकड़ा ...

गालों पे मेरे जो ये तिल का निशान है
आशिक़ों की चाहत है शायरों की जान है
मेरे होंठों का रंग गुलाबी
मेरी चाल है यारों शराबी
जब चलती हूँ मैं बलखा के
दिल सम्भले न किसी के सम्भाले
मुखड़ा चाँद का टुकड़ा ...

देखा न होगा कहीं ऐसा शबाब हूँ
मेरा जवाब नहीं मैं लाजवाब हूँ
मेरे सिर से जो चुनरी सरके
तो दीवानों का दिल धड़के
जब कभी देखूं यहां मुसका के
खुलें बन्द दिलों के ताले
मुखड़ा चाँद का टुकड़ा ...