-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
munh se mat lagaa cheez hai buree
Title:munh se mat lagaa cheez hai buree Movie:Johnny Walker Singer:Mohammad Rafi, Manna De Music:O P Nayyar Lyricist:Hasrat Jaipuri
म : मुँह से मत लगा चीज़ है बुरी
देख बच ज़रा चीज़ है बुरी
छोड़ दे ये मैकशी
हमनशीं मेरे हमनशीं
र : बात मत बढ़ा छोड़ दिल्लगी
होश कर ज़रा छोड़ दिल्लगी
झूठ बोलता है तू ( मैने पी नहीं ) -२
दो : त रा रा रा रू
म : देगी यह दगा फूँक देगी घर
मुझसे ना सही पर ख़ुदा से डर
गुनहगार है जो पी ले आदमी
मुँह से मत लगा ...
र : अपनी राह ले मुझसे मत झगड़
तोड़ दूँगा दिल मुझसे मत अकड़
अरे खाली-पीली छेड़ भी है याद रख बुरी
बात मत बढ़ा ...
म : देख सामने हवलदार है
गर पकड़ लिया बेड़ा पार है
जेल में कटेगी फिर तो सारी ज़िन्दगी
मुँह से मत लगा ...
र : जानता हूँ मैं पहरेदार है
बचपने का ये अपना यार है
डरने वाला मैं नहीं आए कोई भी
बात मत बढ़ा ...