-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:munnaa munnaa meraa dil kee dhadakan hai too Movie:Beti No. 1 Singer:Udit Narayan, Amit Kumar Music:Viju Shah Lyricist:Dev Kohli, Maya Govind
मुन्ना मुन्ना मेरा
चुन्ना चुन्ना मेरा
हे दिल की धड़कन है तू ही मेरा जीवन है तू ही
घर में ये चाँद नया रोशन हुआ
ये दिल क़ुर्बान है सबकी तू जान है
मुखड़ा ये प्यारा लूं चूम
तू मेरी लाड़ली है कलियों में वो कली है
जिस से गुलज़ार सारा आंगन हुआ
ये दिल क़ुर्बान है ...
अरे मुन्ना मुन्ना मेरा
अले ले ले ले मुन्नी मुन्नी मेरी
हां चेहरा गुलाब है दिखता नवाब है
अँखियों का ख्वाब है तू लाजवाब है
हाँ सूरत में मोहिनी दिखती है सोहिनी
हँसती है तो लगे बिखरी है चाँदनी
तू घर की शान है मेरा अरमान है
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम
दिल की धड़कन है तू ...
ओ किलकारी ये तेरी कोयल का बोल है
चाँदी सोना नहीं तू तो अनमोल है
हां तू कुल की ज्योत है तू कुल की लाज है
राजा बेटा मेरा मेरा सरताज है
बेटी है लक्ष्मी अब हमको क्या कमीं
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम
दिल की धड़कन है तू ...