-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:muqaabalaa muqaabalaa lailaa o ho lailaa Movie:Humse Hai Muqabla Singer:Mano, Swarnlata Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra
ओय ओले ओ ओले ओ ओ
ओय ओले ओ ओले ओ ओ
ओले ओ ओले ओ ओ
मुक़ाबला मुक़ाबला लैला ओ हो लैला
मुक़ाबला सुभान अल्लह लैला ओ हो लैला
अपना क़ाफ़िला जब प्यार से चला
लोगों का दिल जला यारों का दिल मिला
मोहब्बत का यहि सिलसिला
ओले ओ
मुक़ाबला मुक़ाबला लैला ओ हो लैला
मुक़ाबला सुभान अल्लह लैला ओ हो लैला
jurassic parkमें सुंदर से जोड़े jazz musicगायें मिल के
picassoकी paintingमेरा पीछा पकड़ के texasमें नाचें मिल के
cowboyदेखें मुझे playboyछेड़ें मुझे
sexमेरे तन में हो mixमेरे मन में हो
pop musicजैसी लैला strawberryजैसी आँखें
lovestoryबन जाने दे pictureठोड़ी चल जाने दे
होन्ठों पे सबके दिल का तराना है
बन्दूकें तान के गोली चलाने से प्यार कभी मरता है क्या
मछली पकड़ने का जाल बिछाने से अम्बर के तारे फँसते क्या
भूक.म्प आये तो क्या भूमी फट जाये तो क्या
आसमाँ झुकता नहीं प्यार कभी रुकता नहीं
आ मेरी प्यरी मैना प्यार की दो बातें कर ले
तेरा-मेरा होगा संगम झूम-झूम नाचें गायें
ख़ुशियां हमारी सागर सी लहरायें
मुक़ाबला मुक़ाबला लैला ओ हो लैला
मुक़ाबला सुभ हान अल्लह लैला ओ हो लैला
ओया ओले ओ ओया ओले ओ ओ -३