musaafir hoon yaaro naa ghar hai naa thikaana

Title:musaafir hoon yaaro naa ghar hai naa thikaana Movie:Parichay Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


मुसाफ़िर हूँ यारो
ना घर है ना ठिकाना
मुझे चलते जाना है, बस, चलते जाना
मुसाफ़िर...

एक राह रुक गई, तो और जुड़ गई
मैं मुड़ा तो साथ-साथ, राह मुड़ गई
हवा के परों पे, मेरा आशियाना
मुसाफ़िर...

दिन ने हाथ थाम के, इधर बिठा लिया
रात ने इशारे से, उधर बुला लिया
सुबह से शाम से मेरा, दोस्ताना
मुसाफ़िर...