-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
musaafir jaanevaale naheen phir aanevaale
Title:musaafir jaanevaale naheen phir aanevaale Movie:Gadar - Ek Prem Katha Singer:Udit Narayan, Preeti Uttam Music:Uttam Singh Lyricist:Anand Bakshi
हूँ हूँ ओ हो
मुसाफ़िर जानेवाले नहीं फिर आनेवाले
चलो इक दूसरे को करें रब के हवाले
बड़ी मुश्किल से दिल में अपने
लोग बसाते हैं कुछ सपने
ये सपने शीशे के खिलौने
टूट के बस लगते हैं रोने
दिल पे छा जाते हैं ये बादल काले काले
चलो इक दूसरे को ...
ओ दरिया दे पाणियां
ऐ मौजां फिर नहीं आणियां
याद आएंगी ओ याद आएंगी
बस जानेवालों की कहानियाँ
ना जाने क्या छूट रहा है ओ
दिल में बस कुछ टूट रहा है
होंठों पर नहीं कोई कहानी
फिर भी आँख में आ गया पानी
नहीं हम भूलनेवाले
नहीं तुम भूलनेवाले
चलो इक दूसरे को ...