muskaraate huye yoon aankh churaayaa na karo

Title:muskaraate huye yoon aankh churaayaa na karo Movie:Bhanwara/ Harjai Singer:K L Saigal Music:Khemchand Prakash Lyricist:Kedar Sharma

English Text
देवलिपि


मुस्कराते हुये यूँ आँख चुराया न करो
ओ ओ ओ ओ
गुल खिलाते हुये यूँ
गुल खिलाते हुये यूँ तीर चलाया न करो -३

हाथ धो बैठेंगे हम दिल से किसी दिन यूँ ही -२
इन छलकती हुई
इन छलकती हुई आँखों से पिलाया न करो -३

फूट कर रोते हैं रात को दो फफोले दिल के -२
मोतियों को मेरी जाँ
मोतियों को मेरी जाँ ठेस लगाया न करो -३

दिल बहलता है रक़ीबों का मैं जल जाता हूँ -२
अपनी महफ़िल में हँसी
अपनी महफ़िल में हँसी मेरी उढ़ाया न करो -३