-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
na de ilzaam dil unako na kar shiqavaa zamaane se
Title:na de ilzaam dil unako na kar shiqavaa zamaane se Movie:Aansoo Singer:Mohammad Rafi Music:Roshan Lal Khatri Lyricist:Qamar Kaashmeeri
न दे इल्ज़ाम दिल उनको न कर शिक़वा ज़माने से
मुहब्बत कम नहीं होती कभी आज़माने से
न दे इल्ज़ाम दिल ...
ठहर जाओ मेरे अश्क़ों न बाहर आँख के आना -२
मिलेगा क्या मेरी हालत पे दुनिया को हँसाने से
न दे इल्ज़ाम दिल ...
बड़ी बेदर्द दुनिया है किसी के ग़म को क्या जाने -२
मज़े ले-ले के हँसती है ख़ुश होती है रुलाने से
न दे इल्ज़ाम दिल ...