na dil rahaa soonaa hai mere dil kaa jahaan

Title:na dil rahaa soonaa hai mere dil kaa jahaan Movie:Devtaa Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


न दिल रहा न मेरी दिल में वो ख़ुशी ही रही
तेरे बग़ैर तड़पती ये ज़िंदगी ही रही

सूना है मेरे दिल का जहाँ
चुप है ज़मीं और ये आसमाँ
आवाज़ दे तू है कहाँ
तू है कहाँ

( दुनिया से मेरी तू दूर है
आजा मेरा प्यार मजबूर है ) -२
तू जो नहीं तो मेरे लिये
वीरान हैं ये दोनों जहाँ
तू है कहाँ
सूना है मेरे दिल का जहाँ
चुप है ज़मीं और ये आसमाँ
आवाज़ दे तू है कहाँ
तू है कहाँ

( तुझसे बिछड़ कर ये ज़िंदगी
बुझती हुई एक है रोशनी ) -२
अपना पता बतला दे मुझे -२
मिलता नहीं है तेरा निशाँ
तू है कहाँ
सूना है मेरे दिल का जहाँ
चुप है ज़मीं और ये आसमाँ
आवाज़ दे तू है कहाँ
तू है कहाँ