-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
na hanso ham pe zamaane ke hain thukaraae hue
Title:na hanso ham pe zamaane ke hain thukaraae hue Movie:Gateway of India Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan
न हँसो हम पे ज़माने के हैं ठुकराए हुए
दर-ब-दर फिरते हैं तक़दीर के बहकाए हुए
न हँसो हम पे ...
क्या बताएँ तुम्हें कल हम भी चमन वाले थे
ये न पूछो कि है वीराने में क्यों आए हुए
न हँसो हम पे ...
बात कल की है कि फूलों कोमसल देते थे
आज काँटों को भी सीने से हैं लिपटाए हुए
न हँसो हम पे ...
ऐसी गर्दिश में न डाले कभी क़िस्मत तुम को
आप के सामने जिस हाल में हैं आए हुए
न हँसो हम पे ...
एक दिन फिर वही पहली सी बहारें होंगी
इस उम्मीद पे हम दिल को हैं बहलाए हुए
न हँसो हम पे ...