na jaane kahaan kho gayaa vo zamaanaa

Title:na jaane kahaan kho gayaa vo zamaanaa Movie:Begaana Singer:Mukesh Music:Sapan-Jagmohan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


न जाने कहाँ खो गया वो ज़माना
यहीं था चमन में मेरा आशियाना
मैं किस-किस दे पूछूँ खुद अपना ठिकाना
यहीं था चमन ...

वफ़ाओं के वादे ( वही भूल बैठे ) -२
जो कहते थे मुझ से मोहब्बत निभाना
यहीं था चमन ...

मुक़द्दर के हाथों हमीं ( कुछ न सीखे ) -२
उन्हें आ गया हमसे आंखें चुराना
यहीं था चमन ...