-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:na jaane kyoon hamaare dil ko tumane dil naheen samajhaa Movie:Mohabbat Zindagi Hai/ Love Is Life Singer:Mohammad Rafi Music:O P Nayyar Lyricist:S H Bihari
न जाने क्यूं हमारे दिल को तुमने दिल नहीं समझा
न जाने क्यूं
( ये शीशा तोड़ डाला ) - २ प्यार के क़ाबिल नहीं समझा
न जाने क्यूं
( हमारा प्यार देखो और हमारा हौसला देखो ) - २
मुहब्बत का जुनूं हमको कहाँ तक ले चला देखो
( तुम्हीं ने जान ले ली ) - २ और तुम्हें कातिल नहीं समझा
न जाने क्यूं ...
तड़प दी भी तो ऐसी दी के मुश्किल हो गया जीना
चलाये तीर वो तुमने के छलनी हो गया सीना
( और उसपर ये सितम है ) - २ के हमें घायल नहीं समझा
न जाने क्यूं ...
( मुहब्बत का ये जादू एक दिन सर चढ़ के बोलेगा ) - २
हर इक आँधी हर इक तूफ़ान को दामन में ले लेगा
( मुहब्बत ने किसी भी ) - २ काम को मुश्किल नहीं समझा
न जाने क्यूं ...