na thamate hain aansoo na rukate hain naale

Title:na thamate hain aansoo na rukate hain naale Movie:Meena Bazar Singer:Mohammad Rafi Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


न थमते हैं आँसू न रुकते हैं नाले
मेरी ज़िन्दगानी है ग़म के हवाले
न थमते हैं ...

कहो दर्द दे कर चले जाने वाले -२
कोई कब तलक़ ये अमानत स.म्भाले
न थमते हैं ...

अभी चुप हुए थे अभी रो रहे हैं -२
ओ तेरी याद में हमने यूँ दिन निकाले
न थमते हैं ...

सिसकती हैं हसरतें तड़पते हैं अरमाँ
बड़े बेवफ़ा हो अरे जाने वाले
न थमते हैं ...