-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
na tum bevafaa ho na ham bevafaa hain
Title:na tum bevafaa ho na ham bevafaa hain Movie:Ek Kali Muskayee Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan
न तुम बेवफ़ा हो न हम बेवफ़ा हैं -२
मगर क्या करें अपनी राहें जुदा हैं
न तुम बेवफ़ा ...
जहाँ ठंडी-ठंडी हवा चल रही है -२
किसी की मोहब्बत वहाँ जल रही है
ज़मीं-आसमां हमसे दोनों खफ़ा हैं
न तुम बेवफ़ा ...
अभी कल तलक़ तो मुहब्बत जवाँ थी -२
मिलन ही मिलन था जुदाई कहाँ थी
मगर आज दोनों ही बेआसरा हैं
न तुम बेवफ़ा ...
ज़माना कहे मेरी राहों में आजा -२
मुहब्बत कहे मेरी बाँहों में आजा
वो समझें ना मजबूरियाँ अपनी क्या हैं
न तुम बेवफ़ा ...