na ye berukee dil bhulaa paaegaa - - asha

Title:na ye berukee dil bhulaa paaegaa - - asha Movie:non-Film Singer:Asha Bhonsle Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


न ये बेरुख़ी दिल भुला पाएगा
गुज़रने को वक़्त भले ही गुज़र जाएगा

मुक़द्दर ने हमसे हमारी ख़ुशी छीन ली है
हमारी होंठों की झलकती हँसी छीन ली है
क्या ख़बर थी ग़म का ये तूफ़ाँ इधर आएगा

न ये बेरुख़ी दिल भुला पाएगा ...

न अब वो नज़ारे रहे न वो तसवीरें
शमा बुझी अब तो बची हैं धुँए की लकीरें
न अब तो कोई परवाना इधर आएगा

न ये बेरुख़ी दिल भुला पाएगा ...