naa govindaa naa shaaharukh hai mere hero too hai

Title:naa govindaa naa shaaharukh hai mere hero too hai Movie:Mast/ When Dreams Come True Singer:Asha Bhonsle Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Nitin Raikwar

English Text
देवलिपि


ना गोविंदा ना शाहरुख है एक तू ही यहां मौजूद है
मुश्किलों में जो काम आ गया एक पल में तू दिल पे छा गया
मेरे heroमेरे heroतू है तू ही तो है
था ये पता तू ही आएगा आके मुझे यूं बचाएगा
सच कहूँ मैं आज अब से तू ही तो है मेरा ख़ुदा
मेरे hero...

अबसे पहले तू था कहां बता देर से ही आया मगर यहां
तू वही है हां जिसको देख के नैन मेरे देने लगे सदा आ
हां तू एक लाखों हज़ारों में लाए बहारें खिज़ाओं में
तू नहीं है तो नहीं है ज़िंदगी में कोई मज़ा
मेरे hero...

हाथ तेरे क्या strongहैं उसको मारे जो भी wrongहै
तू मसीहा का एक रूप है styleतेरी वाह क्या खूब है
मेरे hero...