-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
naa jaane din kaise jeevan men aaye hain
Title:naa jaane din kaise jeevan men aaye hain Movie:Chalaa Muraari Hero Banane Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Yogesh
ना जाने दिन कैसे जीवन में आये हैं
के मुझसे तो बिछड़े ख़ुद मेरे साये हैं
क्या क्या सोचा था क्या थी उम्मीदें
जिसके लिये भी मैंने खो दी आँखों की ये नींदें
उसीसे दुखों के तोहफ़े ये पाये हैं
ना जाने ...
समझा सुख जिसको छाया थी ग़म की
जैसे कहीं रेत पे चमके कुछ बूँदें शबनम की
ये धोखे नज़र के हमने भी खाये हैं
ना जाने ...