-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
naa le ke jaao mere dost kaa janaazaa hai
Title:naa le ke jaao mere dost kaa janaazaa hai Movie:Fizaa Singer:Jaspindar Narula Music:Anu Malik Lyricist:Gulzar
ना ले के जाओ मेरे दोस्त का जनाज़ा है
अभी तो गर्म है मिट्टी ये जिस्म ताज़ा है
ना ले के जाओ ...
उलझ गई है कहीं साँस खोल दो इस की
लबों पे आई है जो बात पूरी करने दो
अभी उम्मीद भी जिन्दा है ग़म भी ताज़ा है
ना ले के जाओ ...
जगाओ इस को गले मिल के अलविदा तो कहूँ
ये कैसी रुख़सती है ये क्या सलीका है
अभी तो जीने का हर एक ज़ख्म ताज़ा है
ना ले के जाओ ...