naa poochho koee hamen zahar kyoon pee liyaa

Title:naa poochho koee hamen zahar kyoon pee liyaa Movie:Amanush Singer:Kishore Kumar Music:Shyamal Mitra Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


ना पूछो कोई हमें ज़हर क्यूँ पी लिया
ज़हर ये पी लिया तो थोड़ा सा जी लिया

पी के ना भूख लगे ना रहे दर्द कोई
गरीबों का तो नहीं ऐसा हमदर्द कोई
कब तक हम आहें भरते ना पीते तो क्या करते
पी गई आग हमें डस गए नाग हमें
सुना है ज़हर से ही ज़हर मरा करता है
ना पूछो कोई हमें ...

मिट्टी के प्याले जैसा सभी मुझे तोड़ गए
खाली बोतल की तरह रस्ते में छोड़ गए
झूठे तो पूजे जाएं सज़ा ये सच्चे पाएं
ज़ुल्म निर्दोष रहा न्याय ख़ामोश रहा
तू भी भगवान क्या इन्साफ़ किया करता है
ना पूछो कोई हमें ...