-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:naa shahar men huaa pyaar to hotaa hai pyaar Movie:Parwana Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer
उ : ना शहर में हुआ ना ही घर में हुआ
प्यार तो बस हुआ इक नज़र में हुआ
ये तो आए नज़र दिल के पार
प्यार तो होता है प्यार -४
अ : ना शहर में हुआ ... दिल के पार
प्यार तो होता है प्यार -४
हर साँस में अब तेरी बात है
मेरी ज़िन्दगी अब मेरे साथ है
उ : तू बन गई है ज़रूरत मेरी
तेरे लिए है मोहब्बत मेरी
अ : मैने सुना इसको तूने सुना
ये इश्क़ है धड़कनों की सदा
दिल पे छाया है इसका ख़ुमार
उ : प्यार तो होता है प्यार -२
अ : प्यार तो होता है प्यार -२
उ : ऐसा कभी पहले होता ना था
मेरा चैन तो ऐसे खोता ना था
अ : कैसे हुई ऐसी हालत मेरी
पागल बनाती है चाहत तेरी
उ : तुझको ख़बर ना मुझे था पता
इस दर्द की ना कोई है दवा
हम तो रहने लगे बेक़रार
अ : प्यार तो होता है प्यार -२
उ : प्यार तो होता है प्यार -२
अ : ना शहर में हुआ ना ही घर में हुआ
उ : प्यार तो बस हुआ इक नज़र में हुआ
अ : ये तो आए नज़र दिल के पार
उ : प्यार तो होता है प्यार -२
अ : प्यार तो होता है प्यार -२