naadaan muhabbat vaalon ke aramaan badalate rahate hain

Title:naadaan muhabbat vaalon ke aramaan badalate rahate hain Movie:Jaadu Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


नादान मुहब्बत वालों के अरमान बदलते रहते हैं
इस रंग बदलती दुनिया में इनसान बदलते रहते हैं

बसती है ख़ुशी जिस दिल में
वहीं ग़म का भी बसेरा होता है
घर एक ही रहता है लेकिन
महमान बदलते रहते हैं
इस रंग बदलती दुनिया में
इनसान बदलते रहते हैं ...

हँस हँस के गुज़ारे दिन हम ने
रो कर भि गुज़र ही जायेंगे
जीना है वही पर जीने के
सामान बदलते रहते हैं
इस रंग बदलती दुनिया में
इनसान बदलते रहते हैं ...