naam meraa prem kalee raste men vah khadaa thaa

Title:naam meraa prem kalee raste men vah khadaa thaa Movie:Chaalbaaz Singer:Kavita Krishnamurthy Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


नाम मेरा प्रेम कली
प्रेम कली मर के चली
रस्ते में खुद की गली प्रेम गली
उसने मेरा नाम लिया मैने जिया थाम लिया
उसने मुझे छेड़ दिया मैने मुँह फेर दिया
मरती क्या करती

रस्ते में वह खड़ा था कब से मेरे पीछे पड़ा था -२
जोश बड़ा उसको चढ़ा था
रस्ते में वह खड़ा था ...

बीच डगर मेल हुआ और शुरू खेल हुआ -२
नैनों से नैन लड़े रस्ते में लोग खड़े
दिल धक से डोल गया क्या कुछ वह बोल गया
खतरा मैं भांप गई धरती कांप गई
करती मैं क्या करती
वह अपनी ज़िद पे अड़ा था कब से मेरे पीछे पड़ा था -२
अरे रस्ते में वह खड़ा था ...

हुस्न के ये कितने जतन -२
मैने चुरा लिया बदन
हट परे अरे हट परे मैने कहा देख इधर उसने कहा
खाली नहीं आया हूँ मैं देख अंगूठी लाया हूँ मैं
वैसे मैं तो ना लेती अंगूठी फेंक देती
पर उसमें हीरा जड़ा था कब से मेरे पीछे पड़ा था
अरे रस्ते में वह खड़ा था ...