-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
naam teraa hai zabaan par yaad teree dil men hai
Title:naam teraa hai zabaan par yaad teree dil men hai Movie:Dastan Singer:Suraiyya Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
ओ
( नाम तेरा है ज़बाँ पर याद तेरी दिल में है
जानेवाले अब तो आ जा ज़िंदगी मुश्किल में है
ज़िंदगी मुश्किल में है ) -२
दिल का जो अंजाम होना था वही आख़िर हुआ
चाँद अरमानों का मेरे बदलियों में छुप गया
छुप गया
अब अंधेरा ही अंधेरा प्यार की महफ़िल में है
जानेवाले अब तो आ जा ज़िंदगी मुश्किल में है
ज़िंदगी मुश्किल में है
रह गई -२
फ़रियाद बन कर -२
वो ख़ुशी की दास्ताँ -२
तेरे ग़म को दिल में ले कर हम तो बैठे हैं यहाँ
हैं यहाँ
दिल के मालिक तू न जाने कौन सी मंज़िल में है
जानेवाले अब तो आ जा ज़िंदगी मुश्किल में है
ज़िंदगी मुश्किल में है