-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
naaree kuchh aisan aage nikal rahee hai
Title:naaree kuchh aisan aage nikal rahee hai Movie:Swayamvar Singer:Kishore Kumar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Gulzar
नारी कुछ ऐसन आगे निकल रही है
मर्दन के पाँव तले धरती फिसल रही है
वो दिन गए कि घर के चूल्हे मां सर खपाया
एक पैर अब ज़मीं पर एक चाँद पर जमाया
बदली है जब से औरत दुनिया बदल रही है
मर्दन के पाँव तले ...
मर्दन को दे के पेनशन लड़ती है अब इलेक्शन
कहते थे जिसको सिस्टर अब हुई मिनिस्टर
मर्दन की मोमबत्ती टप-टप पिघल रही है
मर्दन के पाँव तले ...
चाबी का छल्ला खोला आँचल से नारियों ने
बन्दूक भी उठा ली अब फ़ौजी नारियों ने
हर देश औरतन की पल्टन निकल रही है
मर्दन के पाँव तले ...