-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
naazon ke pale kaanton pe chale
Title:naazon ke pale kaanton pe chale Movie:Shahenshah Singer:Talat Mehmood Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
नाज़ों के पले
(नाज़ों के पले काँटों पे चले
ऐसा भी जहाँ में होता है
तक़दीर के ज़ालिम हातों से
दिल खून(?) के आँसू रोता है)-२
नाज़ों के पलेथ्रेए दोत्स
जिस दिन में चराग(?) रहता था
हाथ उदती है उन हैवानों में
मकमल पे न रख ते थे जो कदम
फिरते हैं वो रेकिस्तानों में
नाज़ों के पलेथ्रेए दोत्स
चलने का सहारा कोई नहीं
रुकने क ठिकाना कोई नहीं
इस हाल में काम आने वला
अपना बेगाना कोई नहीं
नाज़ों के पलेथ्रेए दोत्स
दुनिया में किसी को भी अपनी
क़िस्मत क लिखा मालूम नहीं
सामान हैं लाखों बरसों के
पर कल क पता मालूम नहीं
नाज़ों के पलेथ्रेए दोत्स