naazon ke pale kaanton pe chale

Title:naazon ke pale kaanton pe chale Movie:Shahenshah Singer:Talat Mehmood Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


नाज़ों के पले
(नाज़ों के पले काँटों पे चले
ऐसा भी जहाँ में होता है
तक़दीर के ज़ालिम हातों से
दिल खून(?) के आँसू रोता है)-२
नाज़ों के पलेथ्रेए दोत्स

जिस दिन में चराग(?) रहता था
हाथ उदती है उन हैवानों में
मकमल पे न रख ते थे जो कदम
फिरते हैं वो रेकिस्तानों में
नाज़ों के पलेथ्रेए दोत्स

चलने का सहारा कोई नहीं
रुकने क ठिकाना कोई नहीं
इस हाल में काम आने वला
अपना बेगाना कोई नहीं
नाज़ों के पलेथ्रेए दोत्स

दुनिया में किसी को भी अपनी
क़िस्मत क लिखा मालूम नहीं
सामान हैं लाखों बरसों के
पर कल क पता मालूम नहीं
नाज़ों के पलेथ्रेए दोत्स