-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:naee umar kee kaliyo tumako Movie:Talaq Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:C Ramchandra Lyricist:Pradeep
नई उमर की कलियों तुमको देख रही दुनिया सारी
तुमपे बड़ी ज़िम्मेदारी
घर-घर को तुम स्वर्ग बनाना -२
हर आँगन को फुलवारी
हमपे बड़ी ज़िम्मेदारी
देख रही दुनिया सारी
तुम उस देश में जन्मी हो जिस देश में जन्मी थी सीता -२
तुम उस देश की कन्या हो जिस देश में गूँज रही गीता
कभी भूल कर भी न लगाना -२
जीवन में तुम चिनगारी
घर-घर को तुम स्वर्ग बनाना
हर आँगन को फुलवारी
हमपे बड़ी ज़िम्मेदारी
देख रही दुनिया सारी
ये न भूलना जहाँ जहाँ है फूल वहाँ हैं काँटे भी -२
जहाँ जहाँ पर होते हैं तूफ़ान वहाँ सन्नाटे भी
तुम इस जग में हँस हँस जीना मत करना मन को भारी
घर-घर को तुम स्वर्ग बनाना
हर आँगन को फुलवारी
हमपे बड़ी ज़िम्मेदारी
देख रही दुनिया सारी
देखो कहीं भटक मत जान झूठे हास विलासों में -२
करना ऐसे काम तुम्हारा नाम रहे इतिहासों में
सावधान रहना बहनो -२
आ रही तुम्हारी भी बारी
घर-घर को तुम स्वर्ग बनाना
हर आँगन को फुलवारी
( हमपे बड़ी ज़िम्मेदारी
देख रही दुनिया सारी ) -२