-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
naheen kahee thee baat jo toone kabhee
Title:naheen kahee thee baat jo toone kabhee Movie:Qeemat Singer:unknown Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar
नहीं कही थी बात जो तूने कभी
नहीं सुनी थी बात जो मैने कभी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पे वो आ गई दिल धड़का गई
मैं तो समझती थी कि तुझे परवाह नहीं
मैं चाहती हूं तुझको तुझे मेरी चाह नहीं
सपनों की राहों में तू मेरे हमराह नहीं
तेरे भी दिल में थी मेरी उल्फ़त छुपी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पे वो आ गई मैं तो इतरा गई
जबसे मेरी दुनिया में तू प्यार लाई है
सच कह रहा हूँ तू ही इस दिल पे छाई है
ये बात लेकिन मैने खुद से भी छुपाई है
दिल ही दिल में जो तमन्ना थी मेरी
बातों ही बातों में तेरे होंठों पे वो आ गई फ़ासले मिटा गई
नहीं कही थी बात जो मैने कभी
नहीं सुनी थी बात जो तूने कभी
बातों ही बातों में मेरे होंठों पे वो आ गई दिल धड़का गई