naheen naheen koee tum saa haseen

Title:naheen naheen koee tum saa haseen Movie:Swarg Narak Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


नहीं नहीं
क्या रे नहीं
अरे बाबा क्या
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
इसका है मतलब देखे हैं तुमने लाखों हसीं

यूँही थोड़ी देर को तो मैं शायर बन गया
मैने तो देखा नहीं जलवा कोई हुस्न का
तुममें है वो बात किसी में देखी ना वो बात कहीं
अच्छा जी
अरे नहीं नहीं ...

मैं ये कैसे मान लूँ तुम इतने अनजान हो
तुम कितनी मासूम हो तुम कितनी नादान हो
लेकिन तुम भी मेरे जैसी मैं किस पर कर लूँ यक़ीं
नहीं नहीं ...

मैने माना आपको मुझसे सच्चा प्यार है
पर मर्दों की बात का न कोई ऐतबार है
जहाँ पर देखी कोई अच्छी सूरत दिल खो गया वहीं
नहीं नहीं ...