-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:naheen maranaa ganvaaraa havaaon ne ye kahaa Movie:Aap Mujhe Achche Lagne Lage Singer:Chorus, Udit Narayan Music:Rajesh Roshan Lyricist:Dev Kohli
नहीं मरना गंवारा प्यार में तुझ से ये कहना है
तुम्हें भी ज़िंदा रहना है मुझे भी ज़िंदा रहना है
कभी आसां कभी मुश्किल अजब हैं प्यार की राहें
मगर जो प्यार करते हैं कभी भरते नहीं आहें
हवाओं ने ये कहा फ़िज़ाओं ने ये कहा
आई प्यार की ये रुत बड़ी तूफ़ानी
तू डरना ना ओ मेरी रानी
बदलेगा ये मौसम अरी दीवानी
हम लिखेंगे प्रेम कहानी
कभी आसां ...
गर्दिश में ही सही ये सितारे हमनशीं
ढूंढेंगी कल हमें फिर बहारें हमनशीं
इम्तेहां प्यार के रोज़ होते नहीं
प्यार वाले कभी सब्र खोते नहीं
मुहब्बत हो ही जाती है मुहब्बत की नहीं जाती
ये ऐसी चीज़ है जो सबके हिस्से में नहीं आती
हवाओं ने ये कहा ...
वो मोहब्बत ही नहीं जिसमें दिल लुट गए
देके क़ुर्बानियाँ प्रेमी खुद मिट गए
सोच ले जान-ए-मन हमको मिलना है अब
आगे पीछे नहीं साथ चलना है अब
मोहब्बत राज़ है ऐसा जो समझाया नहीं जाता
ये ऐसा गीत है हर साज़ पे गाया नहीं जाता
हवाओं ने ये कहा ...