-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
naheen ye ho naheen sakataa ki teree yaad na aae
Title:naheen ye ho naheen sakataa ki teree yaad na aae Movie:Barsaat Singer:Kumar Sanu, Sadhana Sargam Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद न आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन न पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
ओ मेरी जान चली जाए
अगर मुझपे यकीं न हो मुझे तुम आज़मा लेना
मैं तुमसे प्यार करता हूँ जहां चाहे बुला लेना
तोड़ूंगा न ये वादे वफ़ा के
मैं आशिक़ हूँ दीवाना हूँ कोई क्या मुझको समझाए
नहीं ये हो नहीं सकता ...
मुहब्बत की हदों से हम चलो आगे निकल जाएं
बसा लें घर दिलों में हम न दुनिया को नज़र आएं
छुप के सुनें धड़कनों की सदा
मेरी दीवानगी दिलबर तेरे सर की कसम खाए
नहीं ये हो नहीं सकता ...