nain hain yaa ke jaam saaqee ke

Title:nain hain yaa ke jaam saaqee ke Movie:Passions (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Chowdhari Bashir

English Text
देवलिपि


नैन हैं या के जाम साक़ी के
हो गये हम ग़ुलाम साक़ी के

जान-ओ-दिल अब कहाँ रहे अपने
कर दिये हमने नाम साक़ी के

मय ही मय चल रही थी हर जानिब
हम गये घर जो शाम साक़ी के

आज वाइज़ को झूमते देखा
हो न हो हैं ये काम साक़ी के

हो गये हम असीर-ए-मयख़ाना
आ गये ज़ेर-ए-दाम साक़ी के