-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nain hamaare saanjh sakaare
Title:nain hamaare saanjh sakaare Movie:Annadata Singer:Mukesh Music:Salil Choudhary Lyricist:Yogesh
नैन हमारे सांझ सकारे
देखें लाखों सपने
सच ये कहनी
होंगे या नहनी
कोई जाने ना
कोई जाने ना यहाँ
मन ये कहे दुखी न हो ग़मों से हार के
लिखते रहे जो आँसुओं से गीत प्यार के
गीत वो चाहे रोए कोई हँस के गाए
सच ये कहनी ...
सुनते रहे बहारों की जो रोज आहटें
चुनते रहे लबों पे हम तो मुस्कुराहटें
दिल में दबाए लाखों अरमान जो हाय
सच ये कहनी ...