nain kaa chain churaakar le gaee

Title:nain kaa chain churaakar le gaee Movie:Chandramukhi Singer:Mukesh Music:S N Tripathi Lyricist:Bharat Vyas

English Text
देवलिपि


नैन का चैन चुराकर ले गई
कर गई नींद हराम
चन्द्रमा सा मुख था उसका
चन्द्रमुखी था नाम
नैन का चैन चुराकर ले गई ...

अँखियां नीली और नशीली
दिल में बस गई वो लजीली ()
चाँदनी थी मद भरी थी
गगन से उतरी परी थी
याद है वो दिन सुहाना - २
वो सुहानी शाम
नैन का चैन चुराकर ले गयी ...

सुन रहा हूँ वो पैजनिया
बन में नाची एक हिरनिया
याद खोई फिर जागी थी
जानी पहचानी लगी थी
नैन मिलते ही नयन से - २
मन हुआ बदनाम
नैन का चैन चुराकर ले गयी ...

कैसी थी वो क्या कहूँ मैं
इस लिये चुप-चुप रहूँ मैं
प्यार का सिंगार थी वो
स्वप्न का साकार थी वो
उस विधाता की कला की -२
थी वो पूर्ण विराम
नैन का चैन चुराकर ले गई ...