nainaa hain pyaase mere

Title:nainaa hain pyaase mere Movie:Aavishkaar Singer:Asha Bhonsle Music:Kanu Roy Lyricist:Kapil Kumar

English Text
देवलिपि


नैना हैं प्यासे मेरे, प्यासा है प्रान मेरा
मैं हूँ एक बरखा के बिन जलता सा दिन
आशियां है सुनसान मेरा ...

मन की है लगन तन से, तन का है तीरथ दूजा
प्यासी रही मिलके उनसे, प्यास को ही मैने पूजा
ये ही तो है अभिमान मेरा ...

प्यार पूजा प्रार्थना तो एक साथ रहना चाहे
साथ अगर साथ ना दे, संग आ जाती आहें
अब यही है तूफ़ान मेरा ...