nainaa tum chup rahanaa

Title:nainaa tum chup rahanaa Movie:non-Film Singer:unknown Music:Naiz Ahmed Lyricist:Mohd. Nazir

English Text
देवलिपि


नैना तुम चुप रहना
साजन जब आ जाएँ दुवारे
बस यह कहना तुम हो हमारे
और न तुम कुछ कहना

(उलझ गई हूँ पल दो पल में
बंधन बाँधूँ आज और कल में) -२
वो तो सब कुछ ही जाने हैँ
फिर उनसे क्या कहना
नैना तुम चुप रहना ...

(सपनों की ये आँख मिचौली
मुझे न कर दे कहीं अकेली) -२
प्यार खड़ी राहों में साजन
संग मेरे तुम रहना,
नैना तुम चुप रहना ...

(जब से आस हुई है पूरी
सारी बातें करूँ अधूरी) -२
और मेरे इन होंठों पर
नाम किसी का है ना
नैना तुम चुप रहना ...