-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nainon men do nain samaaye - - c h atma
Title:nainon men do nain samaaye - - c h atma Movie:non-Film Singer:C H Atma Music:unknown Lyricist:unknown
नैनों में
नैनों में दो नैन समाये
लाखों जतन किये पर मन को चैन कहाँ से आये
नैनों में दो नैन समाये
अब तक मेरे मधुर प्यार को तुमने जान न पाया
मन की कितनी गहराई में मैंने तुम्हें छुपाया
प्रेम अगन बढ़ती ही जाये
प्रेम अगन बढ़ती ही जाये कैसे कोई दबाये
नैनों में दो नैन समाये
एक बार तुम आ जावो तो नैनन प्यास बुझा लूँ
वो मतवाली भोली भाली सूरत मन में बसा लूँ
तुम बिन सूना जीवन मेरा
तुम बिन सूना जीवन मेरा यों ही बीत न जाये
नैनों में दो नैन समाये