naseeb hogaa meraa meharabaan kabhee na kabhee

Title:naseeb hogaa meraa meharabaan kabhee na kabhee Movie:Forty Days/ 40 Days/ Chaalees Din/ 40 Din Singer:Asha Bhonsle, Manna De, Female Voice? Music:Babul Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


हो ...

नसीब होगा मेरा मेहरबाँ कभी न कभी
हाय, कभी न कभी
मिलेगा उसके क़दम का निशाँ कभी न कभी
हाय कभी न कभी, नसीब ...

रहा जो छुपके जवाँ दिल में आरज़ू की तरह
चला गया जो ग़रीबों की आबरू की तरह
नज़र तो आयेगा वो मेहमाँ कभी न कभी
नसीब होगा मेरा मेहरबाँ ...

हर इक सितम का वफ़ाएँ जवाब माँगेंगी
हर एक बूँद का आँखें हिसाब माँगेंगी
लहू पुकारेगा बनके ज़ुबाँ कभी न कभी
नसीब होगा मेरा मेहरबाँ ...

लुटी-लुटी सी तमन्ना जो हाथ उठायेगी
चमकते चाँद सितारों को तोड़ लायेगी
गले मिलेंगे ज़मीं आसमान कभी न कभी
नसीब होगा मेरा मेहरबाँ ...