-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
nawaazish karam shukriyaa meharabaanee
Title:nawaazish karam shukriyaa meharabaanee Movie:The Finest Ghazals of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:A Hameed Lyricist:Himayat Ali Shayar
नवाज़िश करम शुक्रिया मेहरबानी
मुझे बख़्श दी आपने ज़िंदगानी
जवानी की जलती हुई दोपहर में
ये ज़ुल्फ़ों के साये घनेरे घनेरे
अजब धूप छाँव का आलम है तारी
महकता उजाला चमकते अंधेरे
ज़मीं की फ़ज़ा हो गई आसमानी
लबों की ये कलियाँ खिली अध-खिली सी
ये मख़नूर आँखें गुलाबी गुलाबी
बदन का ये कुन्दन सुनहरा सुनहरा
ये कद है कि छूटी हुई माहताबी
हमेशा सलामत रहे ये जवानी